आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया सांसद के घर का घेराव
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने तुगलकाबाद गांव की झुग्गियों और मकान तोड़ने के लिए भेजे गए नोटिस के खिलाफ शनिवार को भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के आवास का घेराव कर प्रदर्शन किया। कालकाजी, बदरपुर, महरौली और तुगलकाबाद गांव सहित कई झुग्गियों और मकान को तोड़ने के लिए नोटिस भेजे गए हैं।

इनमें रहने वाले हजारों लोगों को बिना कोई मकान दिए उन्हें घर से बेदखल करने के खिलाफ आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता व विधायक आतिशी, पार्षद और पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी से मिलने पहुंचे। सांसद ने मिलने से इंकार कर दिया तो सभी आवास के बाहर प्रदर्शन करने लगे। आतिशी ने कहा कि दिल्ली में निगम चुनाव से पहले भाजपा ने ‘जहां झुग्गी वहीं मकान’ देने का वादा किया था, लेकिन चुना हमारी मांग है कि भाजपा चुनावी वादे को पूरा करते हुए जहां झुग्गी है, वहीं मकान दे और जब तक मकान नहीं देते, एक भी झुग्गी न तोड़ी जाए।
see Read Also – भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी में बौखलाहट, राहुल गांधी के बराबर भीड़ नहीं जुटा सकते अमित शाहः विद्रोही
आम आदमी पार्टी का वादा है, जब तक दिल्ली में केजरीवाल हैं केंद्र सरकार कितने भी नोटिस जारी करे, लेकिन गरीबों के घरों पर के बुलडोजर नहीं चलने देंगे।