Ajabgarh News- अजबगढ़ निवासी व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
Ajabgarh News टहला /थानागाजी । गुरुवार मृतक जितेंद्र सिंह निवासी अजबगढ़ (Ajabgarh) (दुलावा का ग्वाडा) की की मृत्यु संदिग्ध परिस्थिति में किसी कारणवश हो जाती है भाजपा नेता अभिषेक मिश्रा ने बताया कि प्रतापगढ़ थाना द्वारा एफ आई आर दर्ज नहीं करने पर वहां के जनसमूह के साथ रोड पर आंदोलन किया और सीओ साहब सुनील जाखड़ के आश्वासन पर एफ आई आर करवाई तथा मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर उनके परिजनों को शव सुपुर्द करवाया। प्रतापगढ़ पुलिस का ऐसा रवैया शोभनिय नहीं है और मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। टहला थाना प्रभारी लक्ष्मी

नारायण मीणा ने बताया कि अजबगढ़ निवासी आंध्र प्रदेश में कमाने गया था उस व्यक्ति की किसी कारण वश संदिग्ध परिस्थिति मृत्यु हो जाती है और उसके शव को लेकर उसी के गांव वाले लेकर आ रहे थे, पता नहीं डेड बॉडी लाने वाले व्यक्ति एंबुलेंस में शव को छोड़कर भागने लगे ।जिस कारण अमन बाग होटल के पास लोगों ने जाम लगा दिया ,जाम की सूचना मिलने पर रास्ता खुलवाने गया था। प्रतापगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है।