Corona News Update: भारत में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी, अब 7 मामले और आए सामने
Corona News Update नई दिल्ली । भारत में कोरोना वायरस के एक्स बीबी 1.5 स्वरूप के मामलों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। भारतीय सारस सीओवी-2 जीनोमिक्स कन्सोर्टियम (इंसाकोंग) के आंकड़ों में गुरुवार को यह जानकारी दी गई। अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में वृद्धि के लिए इसी वेरिएंट को जिम्मेदार माना जा रहा है।

आंकड़ों के मुताबिक सात मामलों में से तीन गुजरात में और एक-एक कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ तथा राजस्थान में पाए गए। कोरोना वायरस का एक्स बीबी 1.5 स्वरूप ओमीक्रोन एक्स बी बी वेरिएंट का ही एक सब वेरिएंट है, जो हमें ओमिक्रोन बीए 2.10.1 और बीए 2.75 सब वेरिएंट का पुनः संयोजक हैं। अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमित 44 प्रतिशत मरीजों में एक्सबीबी और एक्सबीबी 1.5 वेरिएंट पाया गया है।
चीन में भी यही वायरस है जिम्मेदार
इंसाकोंग के मुताबिक, ओमीक्रॉन के बीएफसी-7 उप स्वरूप के भी सात मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से पश्चिम बंगाल के चार गुजरात में दो ओडिशा में एक मामला सामने आया। चीन में Covid 19 महामारी का मौजूदा भयावह लहर के लिए कोरोना वायरस के इसी वेरिएंट को जिम्मेदार माना जा रहा है।
4,46,79,319 हुई संक्रमितों की संख्या
भारत में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 188 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़ कर 4,46,79,319 करोड़ हो गई है। जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 2,554 रह गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह 8 बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार Covid से अभीतक भारत में 5,30,710 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमण दैनिक दर 0.10% जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.12% है।