Kisaan News: किसानों ने राहुल गांधी को सौंपा ज्ञापन, रखी ये मुख्य मांगें
Kisaan News नई दिल्ली । भारतीय किसान यूनियन (सर छोटू राम) के किसान नेताओं जगदीप सिंह, अमृतपाल सिंह, सुखविंद्र सिंह जब्बर, सुख काला, जोशपाल सिंह, बक्खा सिंह, सेवा सिंह व हैप्पी सिंह इत्यादि ने राहुल गांधी से मुलाकात की उन्हें आश्वस्त किया कि कांग्रेस उनके साथ है।

किसानों ने राहुल को सात सूत्री मांग पत्र भी सौंपा। राहुल गांधी को ज्ञापन सौंपने के बाद किसान नेताओं ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कांग्रेस उनकी मांगों को अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करेगी। वे पहले भी विभिन्न राजनीतिक दलों को ज्ञापन सौंप चुके हैं। किसी ने यदि उनका साथ नहीं।
राहुल के सामने रखी ये मुख्य मांगें
– एमएसपी गांरटी कानून पूरे देश में लागू किया जाए। स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करके उसी के अनुसार फसलों का एमएसपी तय किया जाए।
– संपूर्ण कर्ज माफी देकर किसानों को आर्थिक संकट से बाहर निकाला जाए। वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा जो बिजली अधिनियम कानून लेकर आया गया है। उसको निरस्त किया जाए।
– भूमि अधिग्रहण के लिए एक नया कानून बनाया जाए। जिससे किसानों से उनकी सहमति लेकर उचित मूल्य दिया जाए।
– फूड प्रोसेसिंग उद्योगों को गांव स्तर पर विकसित किया जाए। जिससे किसानों को अपनी फसलों का अच्छा मूल्य मिले और रोजगार के अवसर गांव स्तर तक पैदा हो सकें।
– कृषि में इस्तेमाल होने वाली दवाइयां, डीजल, कृषि उपकरणों व अन्य कृषि सामग्री को टैक्स फ्री करके किसानों को राहत दी जाए। इन सभी मुद्दों को प्रमुखता से संसद से सड़क के माध्यम से उठाएं।
– उनकी आवाज सड़क से सदन तक दिया तो उनके पास सड़क का रास्ता तो है ही, मगर वे चाहते हैं कि राजनेता पहुंचाएं।