Kund News – मंदौला बोहका सड़क मार्ग की जर्जर हालत से राहगीर परेशान
Kund News कुंड। गांव मंदौला से बोहका की ओर जाने वाली सड़क लंबे समय से जर्जर हालत में पड़ी है,जिसके चलते वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी है।

ग्रामीण सरजीत, किशनलाल, दीपक, रोशन व रामजीलाल ने बताया कि गांव मंदौला से बोहका की ओर जाने वाली सड़क पिछले करीब एक साल से बदहाल है। जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं। जबकि इस रोड के आसपास दोनों गांवों के किसानों के खेत है, जिसके कारण दिन-रात लोगों का आवागमन बना रहता है। लोगों ने बताया कि इस रोड की मुरम्मत के लिए संबंधित विभाग को भी कई बार शिकायत की जा चुकी है। इसके बावजूद हालात ज्यों के त्यों बने हुए है।