Meena News: समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने पर हुआ मंथन मीणा समाज का नव वर्ष मिलन समारोह
Meena News जयपुर । राजस्थान आदिवासी मीणा (Meena News) महासभा द्वारा घूमना के छात्रावास पर नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें समाज में फैली कोठियों को खत्म करने पर विचार किया गया। जिला अध्यक्ष हरिया ने बताया कि बैठक में करौली, भरतपुर, सवाई माधोपुर, अलवर एवं दौसा के लोगों ने भाग लिया।
बैठक में सबसे पहले माता सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित किया गया। इसके बाद मीणा समाज के पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। वहीं बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष द्वारा राजस्थान आदिवासी मीणा महासभा में ब्लॉक अध्यक्षों एवं जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक के दौरान सिकराय ब्लॉक के अध्यक्ष मुरारी । लाल मीणा निवासी घूमना को बनाया गया। वहीं बैठक में महुआ ब्लॉक अध्यक्ष रामखिलाड़ी सांथा, मंडावर ब्लॉक अध्यक्ष लल्लू राम को, बहरावंडा ब्लॉक अध्यक्ष गब्दु राम जौध्या, सिकंदरा ब्लॉक अध्यक्ष घासी लाल पटेल, बसवा ब्लॉक अध्यक्ष ख्यालीराम को, रामजीलाल को सैंथल ब्लॉक अध्यक्ष, नांगलराजावतान ब्लॉक अध्यक्ष राजेश बारवाल को, प्यारेलाल को बैजुपाड़ा प्रथम ब्लॉक अध्यक्ष, इंद्राज बैजुपाड़ा द्वितीय ब्लॉक अध्यक्ष, हदूराम को लवण ब्लॉक अध्यक्ष, कन्हैया लाल को राहुवास ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया।
बैठक के दौरान महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सीमा देवी प्रधान अलियापाड़ा नियुक्त किया गया। जिला अध्यक्ष द्वारा सभी ब्लॉक अध्यक्ष साहब को निर्देशित किया कि अपने-अपने ब्लॉकों में कार्यकारिणी का चयन कर प्रत्येक पंचायत मीटिंग कर गांव स्तरीय कमेटी का चयन करें तथा समाज सुधारने के बारे में जिम्मेदारी देकर समाज में फैली कुरीतियों को दूर करें। वहीं नवनियुक्त सिकराय ब्लॉक अध्यक्ष मुरारीलाल ने बताया कि समाज को शिक्षित करना चाहिए तथा युवाओं को शिक्षा के प्रति लापरवाही नहीं करनी चाहिए। इस दौरान हेमा पटेल घूमना, कमल सरपंच नांदरी, विपिन मीणा सरपंच घूमना, ओमप्रकाश घूमना, हरिकिशन गैरोंजी, भजनलाल सरपंच, गिर्राज मोरेड, विशंभर दयाल छात्रावास अधीक्षक आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में मनीराम खेड़ी द्वारा मंच संचालन किया गया।