रामगढ़ पचवारा: ग्रामीण बोलें साहब गेहूं नहीं मिलता, क्या खाएं ?
न्यूज़ राजस्थान संवाददाता । रामगढ़ पचवारा । चिकित्सा मंत्री प्रसादी लाल मीणा व जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने ग्राम पंचायत जगनेर तुर्कान मे जनसुनवाई की, इस दौरान मंत्री व कलेक्टर की जनसुनवाई में खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़ने का मुद्दा छाया रहा।

ग्रामीणों ने कहा सहाब गेहूं नहीं मिलता, खाएं क्या राशन कार्ड चालू कराओ , जिसके बाद कलेक्टर ने रामगढ़ पचवारा एसडीएम को निर्देश दिए की पात्र लोगों के नाम चेक करके राशन कार्ड में गेहूं चालू कराया जाए, वही बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने मंत्री को अवगत कराया इस पर मंत्री ने बताया कि एक दो दिन में राणोली पाउर हाउस पर ट्रांसफार्मर रख दिया जाएगा जिसके बाद आपको बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से मिलेगी, दुसरी तरफ ग्राम पंचायत बिदरखा में नरेगा, बिजली, पानी शिकायतें मिली जिसका जिला कलेक्टर ने संबधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर तुरंत समाधान करवाया।
उपसरपंच महिपत सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत में 03 सड़कों का सेक्शन होने के बावजूद भी फाईल को बार- बार रिजेक्ट किया जा रहा है इससे कार्य चालू नहीं हो पा रहा है कलेक्टर ने तुरंत समस्या का समाधान करने के लिए ढहऊ विभाग को निर्देशित किया है इस दौरान रामगढ़ पचवारा एसडीएम, रामगढ़ पचवारा तहसीलदार अमितेश मीणा, विकास अधिकारी, प्रधान कौशल्या मीणा, पटवारी संतोष मीणा, सरपंच राकेश मीणा, सरपंच बाबूलाल गुप्ता, सरपंच हरसहाय मीणा, शाहरुख खान, ईशाक खान, भजन लाल मीणा, अब्दुल खान आदि अधिकारी एवं ग्रामीण जनसुनवाई में मौजूद रहे