Rewari News- पंजाबी मार्केट एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन
Rewari News रेवाड़ी। पंजाबी मार्केट कॉम्प्लैक्स ट्रेडर्स एसोसिएशन के नव-निर्वाचित प्रधान सरदार बलवीर सिंह मल्हौत्रा ने शुक्रवार को एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
उन्होंने बताया कि उप प्रधान पद के लिए भारत भूषण खुराना, ज्ञानचन्द मेहन्दीरता, संजय कालड़ा, महासचिव के लिए भारत कालड़ा, सचिव के लिए नन्दलाल धींगड़ा, संदीप कालड़ा, राजू नागपाल, सह-सचिव के लिए पवन चुंग, पंकज कालड़ा, कोषाध्यक्ष के लिए भारत सतीजा, सह-कोषाध्यक्ष के लिए ओमप्रकाश मखीजा, दीपक अदलखा, सलाकार के लिए रवि सहगल, भगवानदास चान्दना, हरीश मेहन्दीरता, मीडिया प्रभारी के लिए सन्दीप कुकरेजा, कानूनी सलाहकार विजय बांगिया, अंशुल रूपेला व सरपरस्त के लिए जयदयाल कटारिया, चुन्नीलाल भल्ला, देवेन्द्र धमीजा, युधिष्ठिर कुकरेजा, सुभाष कालड़ा, सुरेन्द्र गांधी, सरदार मनिन्द्र सिंह, बलदेव राज सपड़ा, महेश खुराना चुने गए। वहीं कार्यकारिणी सदस्य तिलकराज भाटिया, अतुल सिक्का, आनन्द अरनेजा, संजीव जैन, ललित मैहन्दीरता, सरदार गुरमीत सिंह, विशाल सिक्का, प्रदीप कालड़ा (गोलू) नरेश सलूजा, संजीव गुलाटी, अशोक सतीजा, विपिन जैन, सुनील कुकरेजा प्रवीण वर्मा, गौरव भालिया हैं।