Rewari news – कल रेवाड़ी आएंगे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, फूल माला पहनाकर किया जाएगा स्वागत

Rewari news रेवाड़ी । जाटूसाना स्थित शिव मोहन गौशाला में 108 कुंडीय महायज्ञ का भव्य आयोजन मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर शुक्रवार 13 जनवरी को सुबह दस बजे से किया जाएगा। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक लक्ष्मण सिंह यादव करेंगे। इस भव्य धार्मिक आयोजन में रोहतक के सांसद अरविंद शर्मा, प्रदेश सरकार में मंत्री ओमप्रकाश यादव, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुनील मूसेपुर, जिला प्रमुख मनोज यादव, गोसेवा आयोग के उपप्रधान पूर्ण यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष हुकमचंद यादव, दडौली आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव, स्वामी जीवानंद समेत अनेक महान संत एवं गणमान्य लोग शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने सभी से शामिल होने की अपील की है।