Rewari News- तीन दिवसीय कृषि ट्रेनिंग लेकर किसानों को प्राकृतिक खेती के बारे में बताएंगे मास्टर किसान
Rewari News रेवाड़ी। जिला कृषि विभाग व डीडीए डॉ. जसविंदर सिंह द्वारा 5 जनवरी से 7 जनवरी तक 8 प्रगतिशील किसानों को कृषि की स्पेशल ट्रेनिंग लेने कुरुक्षेत्र गुरुकुल भेजा गया।
जहां उन्होंने तीन दिवसीय प्राकृतिक खेती की ट्रेनिंग ली। इस दौरान सभी किसानों को राज्य ट्रेनिंग कॉर्डिनेटर प्राकृतिक खेती डॉ. हरिओम ने मास्टर ट्रेनर का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
किसानों ने बताया कि इस ट्रेनिंग के दौरान उन्होंने कृषि करने की काफी नई तकनीकें व विधियां सीखी हैं, जिन्हें यहां धरातल पर अपनाया जाएगा। इसके साथ ही आम किसानों के बीच भी प्रचार-प्रसार किया जाएगा। ताकि खेती और ज्यादा विकसित किया जा सके। इन सभी किसानों में अशवनी बोलनी, नितेश कंवाली, सुरेश यादव गिन्दौखर, वेदप्रकाश सुन्द्रोज, रामनिवास बैरिया वास, अनिल दखौरा, नरेन्द्र कोसली व प्रगतिशील किसान यशपाल खोला शामिल थे। उन्होंने बताया कि सभी किसान अपने जिले में व ब्लॉक में विभिन्न कृषि कार्यक्रमों में प्राकृतिक खेती के बारे में किसानों को प्रक्षिशित करेंगे। जिससे जिला रेवाड़ी जल्द ही प्राकृतिक खेती करके अपनी जमीन व अपने जिले के नागरिकों के स्वास्थ्य को सुधार सके।