Rewari News- नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में रेवाड़ी की बेटी आर्चीका ने जीता रजत पदक
Rewari News रेवाड़ी। सीबीएसई द्वारा गाजियाबाद स्थित एसडी पब्लिक स्कूल में 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक चार दिवसीय नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सम्पूर्ण भारत से करीब 1100 जोनल प्रतियोगिता में गोल्ड मैडलिस्ट खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में राज इंटरनेशनल स्कूल की ओर से छात्रा आर्चीका ने अंडर-17 आयु वर्ग व 49 किलो भार वर्ग में भाग लेकर रजत पदक प्राप्त कर शहर का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर चेयरमैन राजेंद्र सैनी ने आर्चीका व उसके परिवार को बधाई दी। खेल विभागाध्यक्ष रवि सैनी व ताइक्वांडो कोच कुणाल सम्मानित किया।