Rewari news – आंगनबाड़ी केन्द्र से आहार चोरी कर ले गए चोर, कर्मचारियों ने देखा तो लगा जोरदार झटका
Rewari news रेवाड़ी। बावल थाना क्षेत्र के गांव भादोज स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में से चोर आहार सामग्री चोरी कर ले गए। बावल थाना पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
गांव भादोज निवासी प्रोमिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव के ही आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यरत है। 4 दिसंबर की सुबह आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर सामान चैैक किया तो वहां से 50 किग्रा. चीनी, 57 लीटर सरसों का तेल व रिफाइंड, 12 किग्रा. चावल व गैस सिलेंडर भरा हुआ कम मिला। प्रोमिला ने इस घटना की जानकारी विभाग को दी। उसके बाद भी उसने अपने स्तर पर सभी जगह सामान चोरी होने की पूछताछ करती रही। मंगलवार की शाम को प्रोमिला ने बावल थाना में शिकायत दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।