रेवाड़ी की बेटी बनी एक्टर, अब फिल्मों में मचाएगी धमाल
रेवाड़ी। आरपीएस स्कूल की छात्रा वैभवी अपनी नृत्य कला के अद्भुद प्रदर्शन से टीवी स्टुडियो राऊंड के लिए चयनित हुई है। प्राचार्या डॉ. रमनप्रीत कौर ने बताया कि वैभवी ने नेशनल मनोरंजन चैनल पर टीवी कार्यक्रम में टीवी राऊंड के लिए अपने गुरू विष्णु की देखरेख में ऑनलाइन पंजीकरण किया। वैभवी ने टीवी राऊंड जो कि ऑनलाइन था, उसको उत्तीर्ण किया। वह अगले चरण के लिए अपने गुरू विष्णु के साथ मुंबई गई और अगला चरण जो ‘स्टूडियो राऊंड’ था उसमें श्रेष्ठ पचास में चयनित हुई। इस सफलता पर विद्यालय की अध्यक्षा डॉ. पवित्रा राव ने उन्हें बधाई दी है।