गांव सीहा- पुराने तालाब की सफाई कर चमका कर ली फिर फोटो, भावुक रह गए ग्रामीण
डहीना। गांव सीहा स्थित बाबा रामस्वरूप दास आश्रम के ऐतिहासिक तालाब में शनिवार को पंचायत समिति सदस्य भागीरथ सिंह चौहान के नेतृत्व में युवाओं ने सफाई अभियान चलाकर तालाब की सफाई की। सफाई अभियान में करीब 15 से 20 युवाओं ने भाग लिया।
भागीरथ ने बताया कि इस तालाब का निर्माण बाबा रामस्वरूप दास महाराज ने जनहित के लिए करवाया था और वर्तमान में यह नहरी पानी के द्वारा भरा जाता है। हरियाणा के तालाबों में से यह एक ऐतिहासिक तालाब है। आश्रम के ब्रह्मलीन महंत प्रेमदास महाराज ने इसका जीणोद्धार भी करवाया था। उन्होंने बताया कि यह तालाब सम्पूर्ण गांव की शान व ऐतिहासिक धरोहर है। जिसकी समय-समय पर सफाई आवश्यक है।